Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियो की धरपकड़ के दिए गए दिशा-नर्देश के तहत के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 प्रभारी की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम पवन है आरोपी फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर- 88 एरिया से चोरी की इको गाडी सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी ने इको गाडी को सलेज हेमर क्रकेट एकेडमी के पास से चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। चोरी का मामला थाना खेडी पुल में दर्ज किया गया गया था। आरोपी ने इको गाडी को बेचने की नियत से चोरी किया था। आरोपी गाडी को बेचने की फिराक में था लेकिन आरोपी को पहले हि गाडी सहित गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी नशा करने का आदी है नशे की पूर्ती के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।