Connect with us

Faridabad NCR

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का तीसरा राउंड 10 आज से शुरू : एडीसी मोहम्मद इमरान रजा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 10 जून। अतिरिक्त उपायुक्त डॉक्टर मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत जिला में अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के तीसरे चरण के तहत आज शुक्रवार को बल्लभगढ़ ब्लाक के लिए गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रातः 8:00 बजे ही शुरू कर दिया गया था।

उन्होंने बताया कि जिला में 1500 अंत्योदय गरीब परिवारों की पहचान कर ली गई है। उन्हें रोजगार मुहैया करवाने के लिए जिला में आज से ब्लाक वार अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों की शुरुआत की है।

एडीसी डॉक्टर मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिला में योग्य व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है।

एडीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि सरकार आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत जिला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का तीसरा चरण आज 10 जून से शुरू हो गया है। इस अंत्योदय परिवार उत्थान मेले के लिए बल्लभगढ़ में 300 गरीब परिवारों के लोगों को बुलाया गया था। इनमें से 128 परिवारो के लोग शामिल हुए। उन्होंने अपने स्वयं रोजगार के लिए आवेदन पत्र दिए। इनमें विभाग वार जांच करके 115 लोगों के आवेदन स्वीकृत किए गए हैं।

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के जिला नोडल अधिकारी एवं एडीसी ने मेलों के आयोजन को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि तीसरे चरण के तहत मुख्यमंत्री परिवार उत्थान मेलों का आयोजन 10 जून से बल्लभगढ़ ब्लॉक से शुरू किया गया है। इसके नोडल अधिकारी बीडीपीओ मेजर प्रदीप कुमार को लगाया गया था। मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी करण कपूर को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का ओवर आल इंचार्ज बनाया गया है।

अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में 300 पात्र लाभार्थियों को सरकार की किसी योजना के साथ जोड़कर उनकी आय बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। एडीसी ने बताया कि लाभार्थी परिवार को मेलों में लाने और ले जाने के लिए बसों के जरिये परिवहन व्यवस्था भी की गई है।

एक लाख रुपए से कम आय वाले परिवारों को तीसरे चरण के मेलों के लिए चुना गया है। मेलों के माध्यम से इन परिवारों की आय को एक लाख 80 हजार रुपए तक करने का लक्ष्य है।

यह होगा तीसरे राउंड का शेड्यूल

जिला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत 13 जून को फरीदाबाद ब्लाक में डीडीपीओ राकेश मोर की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 15 जून को तिगावं ब्लाक के लिए शहीद स्मार्क कालेज में डीआरओ बिजेन्द्र राणा की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। इसी कड़ी में 16 व 17 जून को फरीदाबाद शहरी व बदखल के लिए खेल परिसर सेक्टर-12 में अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसकी अध्यक्षता एमसीएफ के ज्वाइंट कमिश्नर डॉक्टर नरेश कुमार और ज्वाइंट कमिश्नर इंद्रजीत कुल्हड़िया संयुक्त रूप से करेंगे।

उन्होंने बताया कि एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, एसडीएम त्रिलोक चंद को भी तीनों सबडिविजन में नोडल अधिकारी लगाया गया है।

फरीदाबाद में 300 गरीब परिवारों के लोगों को, तिगावं में 300 गरीब परिवारों के लोगों को और फरीदाबाद व बड़खल में 600 गरीब परिवारों के लोगों को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में आमंत्रित किया गया है। जिनको मेलों के माध्यम से जानकारी देकर स्वरोजगार के प्रति जागरूक करके रोजगार मुहैया करवाया जाएगा।

गरीब परिवारों के लिए हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेशभर में आयोजित किए जा रहे मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के माध्यम से समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनसेवा को समर्पित होकर अंत्योदय की भावना से अंतिम व्यक्ति के उत्थान में सराहनीय व उल्लेखनीय कदम उठा रही है। प्रदेश में गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना लागू की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य अंत्योदय की भावना से जरूरतमंद को आर्थिक रूप से लाभान्वित करना है। सरकार की ओर से तीन फेज में पात्रता निर्धारित की गई है और उसी अनुरूप योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को अंत्योदय मेले से दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना (एमएमएपीयूवाई) के तहत चिन्हित परिवारों की आय बढ़ाने के लिए प्रयास करें।

उन्होंने बताया कि आवेदक ये दस्तावेज़ जरूर लाए। परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो, वोटर कार्ड साथ जरूर लाए। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन हरियाणा पिछडे वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए ग्रामीण स्व-रोजगार द्वारा प्रशिक्षण योजना, कल्याण निगम दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण, अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों के लिए सावधि आजीविका मिशन योजना, ऋण योजना क्रेडिट लाइन, दीनदयाल उपाध्याय- ग्रामीण कौशल योजना, पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों के लिए सावधि ऋण योजना, दिव्यांग जनो के लिए सेवा और व्यापार क्षेत्र में लघु इकाई, पशुपालन और डेयरी विभाग व्यवसाय योजना, दिव्यांगजन स्वावलंबन योजना, हाइटेक डेयरी, मिनी डेयरी इकाइयों की स्थापना, पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों के लिए शैक्षिक ऋण योजना, अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों के लिए पशुधन इकाइयों, डेयरी, सूअर, भेड़ व बकरी ऋण योजना क्रेडिट लाइन, इकाई की स्थापना करके अनुसूचित जातियों को रोजगार के अवसरों के लिए योजना, विकास एवं पंचायत विभाग, सामान्य, ओ.बी.सी. वर्ग के लिए सूअर, भेड़ व बकरी पालन, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण इकाई की स्थापना करके रोजगार के अवसरों के लिए हरियाणा ग्रामीण विकास योजना लिए योजना, नाबार्ड प्रायोजित कार्य, बैकयार्ड, कुक्कुट इकाइयों की स्थापना के लिए योजना, हरियाणा ग्रामीण विकास निधि प्रशासनिक बोर्ड कार्य,ग्राम निधि, पंद्रहवें वित्त आयोग अनुदान और राज्य शहरी स्थानीय निकाय विभाग वित्त आयोग अनुदान कार्य, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन, पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) प्राधिकरण के तहत तालाब जीर्णोद्धार कार्य, महिला एवं बाल विकास, खेल, पशुपालन आदि हरियाणा अनुसूचित जातियां वित्तीय एवं विकास निगम विभिन्न विभागों के जमा कार्य,महिला अधिकारिता योजना (नेशनल सफाई कर्मचारी हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, फाइनेंस ऐंड डेवलपमेंट कारपोरेशन, सावधि ऋण (नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनैंस ऐंड ब्यूटी केयर प्रशिक्षण डेवलपमेंट कारपोरेशन, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, कृषि क्षेत्र (बैंक टाईअप), सिलाई एवं कढाई प्रशिक्षण, औद्योगिक क्षेत्र (बैंक टाई अप), हरियाणा महिला विकास निगम, व्यापारिक क्षेत्र (बैंक टाई अप), विधवाओं के लिए अनुदान योजना,व्यवसायिक क्षेत्र (बैंक टाई अप), व्यक्तिगत ऋण योजना, सूक्ष्म ऋण योजना (नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनैंस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन, हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड,हर-हित रिटेल स्टोर सी.एस.सी ई-गवर्नेस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड, कॉमन सर्विस सेंटर ग्रामीण विकास विभाग, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, उद्यान विभाग मधुमक्खी पालन, एकीकृत बागवानी विकास के लिए योजना, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लि, मशरूम की खेती, एकीकृत बागवानी विकास के लिए, वीटा बूथों का आवंटन योजना, रोजगार विभाग, हरियाणा कौशल विकास मिशन, सक्षम युवा योजना, सूर्य योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी, चालक प्रशिक्षण होम नर्सिंग प्रशिक्षण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम निदेशालय, मत्स्य पालन विभाग, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी), मत्स्य क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले अनुसूचित, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, अन्य जातियों के परिवार का कल्याण औपचारिक करण (पीएमएफएमई) योजना, मछली पालन, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा सहित तमाम विभागों द्वारा मुख्यमंत्री  अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत गरीब और जरूरत मंद लोगों को सहायता सरकार द्वारा निर्धारित हिदायतों के अनुसार दी गई।

एडीसी ने विभागों की योजनाओं को दर्शाती स्टॉल का अवलोकन करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से रूबरू होते हुए विभागीय स्तर पर प्रदत्त सेवाओं को तत्परता से सरल तरीके से योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। लाभार्थियों को रोजगार, स्वरोजगार, वेतन सहायता व अन्य लाभ दिया जा रहा है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com