Faridabad NCR
व्यापारियों ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर की बाजारों को 8 बजे तक खोलने की मांग
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के चलते सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों में से शराब के ठेकों को रात्रि 10 बजे तक खोले जाने की छूट देने को लेकर शहर के व्यापारियों व दुकानदारों में जबरदस्त रोष व्याप्त है। इसी मामले को लेकर गुरुवार को हरियाणा व्यापार मंडल के जिला प्रधान रामजुनेजा के नेतृत्व में व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव से सेक्टर-12 स्थित उनके कार्यालय पर मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपकर बाजारों को रात्रि 8 बजे तक खोले जाने की मांग रखी। जिला प्रधान रामजुनेजा ने जिला उपायुक्त को बताया कि जिस प्रकार शराब के ठेके सरकार को राजस्व देते है, उसी तर्ज पर शहर के व्यापारी व दुकानदार भी जीएसटी व अन्य टैक्स सरकार को समय-समय पर जमा करवाते है और सरकार के राजस्व को भरने का काम करते है, ऐसे में शराब के ठेकों को दस बजे तक खोलने की छूट देना और दुकानदारों को 6 बजे तक दुकानें खोलने के निर्णय पूरी तरह से गलत है, व्यापारियों के साथ ऐसा भेदभाव कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले बेशक बढ़ रहे है, लेकिन दुकानदार कोरोना नियमों की पूरी पालना कर रहे है, ऐसे में उन्हें भी रात्रि आठ बजे तक दुकानें खोलने की इजाजत दी जानी चाहिए। व्यापारियों की बात सुनकर जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी इस मांग को वह हरियाणा सरकार तक पहुंचा देंगे और उम्मीद है कि सरकार व्यापारियों की इस मांग पर सकारात्मक कदम उठाएगी। इस अवसर पर बल्लभगढ़ के प्रधान प्रेम खट्टर, सेक्टर-7-10 मार्किट के प्रधान वासुदेव अरोड़ा, तिकोना पार्क मार्किट एसो. के प्रधान देवेंद्र रतरा, बाटा चौक मार्किट के प्रधान सागर दुआ, पांच नंबर मार्किट के प्रधन बलजीत सिंह अरोड़ा, एक नंबर मार्किट के प्रधान विनोद आहुजा, पवन, दो नंबर मार्किट के प्रधान हरिकिशन वर्मा सहित अनेकों व्यापारी नेता मौजूद थे।