Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच एनआइटी ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है।
गिरफ्तार आरोपी
1.सतीश पुत्र गिरिराज निवासी शिव कॉलोनी मुजेसर फरीदाबाद।
2. प्रेम सिंह पुत्र पूरण निवासी शिव कॉलोनी सेक्टर 22 फरीदाबाद।
प्रभारी क्राइम ब्रांच एनआईटी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर काबू किया गया है।
पूछताछ पर पुलिस ने आरोपियों से थाना मुजेसर की दो चोरी की वारदात और थाना पल्ला की एक चोरी की वारदात सुलझाई है।
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वह नशा करने के आदी है नशे के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपीयान पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं।
पुलिस ने आरोपियों से एक सीएनजी ऑटो एवं 7 हजार रुपए कैश बरामद कर आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।