Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस कमिश्नर श्री ओ पी सिंह के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने दो आरोपियों को दिल्ली से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ के दौरान दो वाहन चोरी के मामले सुलझाए हैं।
आरोपी आजाद सिंह और बलवंत सिंह दोनों ही कबूलपुर खादर फरीदाबाद के रहने वाले हैं।
आरोपियों ने आदर्श नगर थाना इलाके में अगस्त माह में स्कूटी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था इसके अलावा दूसरी वारदात आरोपियों ने जून महीने में थाना सेंट्रल एरिया में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
दोनों आरोपियों से उपरोक्त दोनों मामले सुलझाते हुए एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।
क्राइम ब्रांच प्रभारी सेक्टर 48 की टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिल सहित दिल्ली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया था।
उनकी टीम ने आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की तो उनसे दो मामले फरीदाबाद के भी सुलझे हैं।
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि महामारी के चलते लॉक डाउन लग गया था जिसके कारण उनके पास पैसे नहीं थे खर्चे के लिए तो उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया था।
दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।