Connect with us

Faridabad NCR

इंडियन नेवी में सब लेफ्टिनेंट बने दीपक वत्स का ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पन्हेड़ा खुर्द निवासी विरेंद्र शर्मा के बेटे दीपक वत्स के इंडियन नेवी में सब लेफ्टिनेंट नियुक्त होने पर पूरे गांव में उत्साह का माहौल बना हुआ है। युवा समाजसेवी एवं वार्ड नंबर 6 जिला पार्षद के उम्मीदवार संदीप शर्मा पन्हेड़ा ने नवनियुक्त सब लेफ्टिनेंट दीपक वत्स का अपने निवास पर पुष्प वर्षा कर और उन्हें चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान गांव के गणमान्य लोगों ने भी उपस्थित होकर दीपक वत्स को आर्शीवाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए संदीप शर्मा ने कहा कि दीपक वत्स ने इंडियन नेवी में सब लेफ्टिनेंट बनकर न केवल अपने गांव का बल्कि जिले और हरियाणा का नाम भी गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को दीपक वत्स जैसे युवा से प्रेरणा लेकर देशसेवा में कार्य करने के लिए प्रयास करने चाहिए। श्री शर्मा ने कहा कि दीपक के दिल में शुरू से ही देश सेवा का जज्बा भरा हुआ था और जैसे जैसे वह बड़ा हुआ, उसने इस लक्ष्य को हासिल करके आज इंडियन नेवी में सब लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया। संदीप शर्मा ने दीपक के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह युवा भविष्य में देश सेवा में अपना व अपने परिवार का नाम बढ़ाए, ऐसी वह कामना करते है। इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेंद्र शर्मा ने भी दीपक के चयन उन उसे व उसके परिजनों को बधाई देते हुए उसका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर रवि बोहरे जी, लक्ष्मीनारायण, गौरी, पं. चंदन, डालू भगत, रतिराम भगत, रविन्द्र, प्रदीप, ओमी मेम्बर, महेश शर्मा, नानक चंद, खेमचंद, पवन, संजय, पदम, योगेश, डा. हरकेश, राकेश तंवर, हरीसिंह, तेजपाल, हरीलाल, ओमप्रकाश, शिब्बू, रघुनाथ शास्त्री, कन्हैया मेम्बर, बंटी मास्टर, गिर्राज, रतीराम चेयरमैन, ईश्वर, कर्मवीर, रामू, मनीष सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com