Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश डीसीपी सेंट्रल मुकेश कुमार मल्होत्रा के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए महिला थाना सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर गीता की टीम ने दुष्कर्म तथा ब्लैकमलिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम शोभित कुमार(22) है। आरोपी उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के गांव खाडाखेड़ा का रहने वाला है। आरोपी लडकी के पडोस में किराए पर कहता था। आरोपी मजदूरी का काम करता है। आरोपी ने पीडित के साथ छेड़छाड़ की, उसकी अश्लील फोटो बनाकर संबंधियों के पास वायरल कर दी थी व जान से मारने की धमकी दी जिसकी सूचना पीडिता ने महिला थाना सेन्ट्रल को दी जिसपर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम ने कई बार रैड की, तीन बार गिरफ्तारी वारंट जारी कराए व इश्तिहार जारी कराए, महिला थाना पुलिस टीम को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी का हरदोई उत्तर प्रदेश का लगा जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए ASI अजय सिंह के नेतृत्व में HC कविता,सिपाही अंकित व जयवीर की टीम नियुक्त की गई। पुलिस टीम ने आरोपी को गांव खाड़ाखेड़ा हरदोई से महिला थाना सैन्ट्रल के मामले में गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग मोबाइल में सिम कार्ड बरामद किया गया। आऱोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।