Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :
अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने पूर्व राष्ट्रपति महामहिम श्रद्धेय प्रणव मुखर्जी को उनकी मृत्यु पर श्रद्धा सुमन अर्पित व शत शत नमन कर उन्हे याद किया पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मुखर्जी जी बहुत सहज सरल व्यक्तितव के धनी थे इस अवसर पर पं एल आर शर्मा, पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट, पं कर्ण पाराशर इंजीनियर, पं हर्षद, पं देवराज, पं रामकिशन, पं विकास भारत, यशवंत, सरूप, मनोज वर्मा, रामजीलाल सहित अन्य उपस्थित रहे।