सभी सरकारी स्कूलों में मैगा पीटीएम 17 फरवरी को

0
1035

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :16 फरवरी। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि हरियाणा सरकार की हिदायतों के अनुसार 17 फरवरी को जिला के सभी स्कूलों में मैगा पीटीएम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों की प्रगति जानने और शिक्षकों से मिलने के लिए आमंत्रित हैं।
उन्होंने कहा कि अभिभावक-अध्यापक बैठक में यह प्रयास किया जाएगा कि विद्यार्थियों की बेहतर पढ़ाई और अनुसाशासन के बारे में जागृति हो। इस पीटीएम का आयोजन बोर्ड की दसवीं व बाहरवीं कक्षाओं के छात्रों के माता-पिता के लिए किया जाएगा। इसमें परीक्षा के अंतिम दिनों में इन परीक्षाओं में की तैयारी के लिए छात्रों को सही मागदर्शन मिलेगा। यह अत्यंत महत्वपूर्ण है।