जी एस टी रिटर्न भरना सीख छात्र बनाये अपना करियर : सचिन कथूरिया

0
1339

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : एन.एच 3 डी.ए.वी शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद में वाणिज्य विभाग द्वारा जीएसटी पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सी एम ए सचिन कथूरिया मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। सचिन कथूरिया ने कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों को जीएसटी फर्म रजिस्ट्रेशन, जीएसटी रिटर्न और इनकम टैक्स रिटर्न भरने की प्रक्रिया की विधिवत जानकारी दी। साथ ही छात्रों को जी एस टी के क्षेत्र में ज्ञान में अर्जित कर करियर संवारने के लिए प्रोत्साहित किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश आहुजा ने बताया की वाणिज्य विभाग के छात्र ऐसे कार्यशाला के माध्यम से वर्तमान में अत्यंत महत्वपूर्ण और अनिवार्य विषय की व्यवहारिक जानकारी प्राप्त कर अपने लिए रोजगार व् स्वरोजगार का अवसर बना सकते है। विभाग के कोऑर्डिनेटर मुकेश बंसल ने बताया की दो दिवसीय वर्कशॉप में लगभग 80 छात्रों ने भाग लिया इस वर्कशॉप के दौरान सभी छात्रों के साथ-साथ विभाग के शिक्षकों का भी भागीदारी रही। कार्यशाला में मुख्य रूप से वाणिज्य विभाग हेड रवि कुमार, डीन ललिता ढींगरा, पंकज झा आदि लोग मौजूद रहे।