Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आज जजपा के वरिष्ट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी के नेतृत्व में और जजपा नेता व पूर्व प्रत्याशी तिगाँव विधानसभा उमेश भाटी द्वारा पार्टी में तिगाँव विधानसभा के नए कार्यकर्ताओं को पार्टी का झंडा देकर शामिल कराया
इस मोके पर सुनीता चोधरी , सविता, विभा रानी,जरिना, संतोष चौहान,तारा कुमारी, रेणु प्रजापति ,अजित यादव , विनोद शर्मा ,दीपक, चेतन , ऋतिक सिंह ने पार्टी में आस्था जताते हुए जजपा की रीति नीति को जन जन तक पहुँचाने का प्रण लिया । इस मोके पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत जी बोलते हुआ कहा की सभी नए शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा । चौटाला जी ने बोला की कार्यकर्ता पार्टी की रीड की हड्डी की तरह होता हे जिसके सहारे और महनत पर पूरी पार्टी खड़ी होती हे , जन नायक जनता पार्टी अपने कार्यकर्ता को पूरा मान सम्मान देती हे । इस मोके पर उमेश भाटी ने दुष्यंत चौटाला जी को विश्वास दिलाया के वो अपनी तिगाँव विधानसभा में दिन रात महनत करके नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम करते रहेंगे तथा जजपा की नितीयो को जन जन तक पहुँचाते रहेंगे!
इस मोके पर रेखा चौहान,प्रेम सिंह धनखड़, हरदत्त जांगड़ा, तेजपाल डागर, जितेन्द्र सिंह, दीपक चौधरी आदि मौजूद थे।