Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 24 सितंबर। डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में “सिचुएशन बेस्ड़ इंटरव्यू ट्रेनिंग” वेबिनार का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बीबीए, बीबीए-कैम, बीकॉम, बीएससी व बीसीए (तृतीय वर्ष) के लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्यवक्ता श्री रिपुदमन गौर, (प्रोफेसर एंड ट्रेनर-जी. एल. बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च), ग्रेटर नोएडा रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के साक्षात्कार कौशल को बढ़ाना और निखारना था। मुख्यवक्ता ने साक्षात्कार के समय ध्यान रखने वाली अति महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की व विद्यार्थियों को अच्छा रिज्यूम बनाने के गुर भी सिखाए।
इस कार्यक्रम की संरक्षक-डॉ सविता भगत- (कार्यकारी प्राचार्या), संयोजक-श्रीमती अंकिता मोहिंद्रा (विभागाध्यक्षिका- बीबीए विभाग), आयोजन समिति में श्रीमती रीता डागर व ओमिता जौहर थे। कार्यक्रम की टेक्निकल टीम में श्री दिनेश कुमार, डॉ स्मृति शर्मा व श्रीमती स्नेहलता बेरीवाल रहे।