Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : विदित है कि, किसानों द्वारा कृषि कानून को रदद कराने की मांग को लेकर 27 सितंबर 2021 को भारत बंद का आह्वान किया गया है।
भारत बंद के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस आयुक्त श्री विकास अरोडा के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत सभी एसीपी अपने क्षेत्र मे हालात पर नजर बनाए रखेंगे , उनकी सहायता के लिये संबधित थाना प्रबंधक एंव चौकी प्रभारी पूरी फोर्स के साथ हर परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहेंगे।
बन्द के दौरान असामाजिक तत्वो की गतिविधियों की संभावना के मध्यनजर वीडियोग्राफी की जायेगी।
यदि किसी स्थान पर रोड जाम या ब्लाॅक किया जाता है तो संबंधित पर्यवेक्षण अधिकारी/थाना प्रबंधक , डियूटी मजिस्ट्रेट से तालमेल करके धरना-प्रदर्शन में शामिल व्यक्तियों से बातचीत कर बाधा को दूर करायें। किस को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं होगी ।इन प्रबंधों का प्राथमिक उद्देश्य सार्वजनिक शांति व व्यवस्था बनाये रखना।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों जोन के डीसीपी को अलग से आईआरबी की दो-दो रिजर्व दी गई है यह रिजर्व दंगा विरोधी साजो सामान से सुसज्जित रहेंगे।
आमजन से अपील की है कि अफवाहो पर ध्यान ना दे। सोशल मीडिया पर पुलिस लगातार नजर बनाये हुये है। लोकतंत्र में सभी को अपनी बातें रखने और शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करने का अधिकार है लेकिन भारत बंद की आड़ में असामाजिक गतिविधियां करना अपराधिक कार्य है, ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।