Connect with us

Faridabad NCR

बस चालक सड़क पर पैदल यात्रियों का ध्यान रखें : जितेंद्र यादव

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फ़रीदाबाद आयुक्त विक्रम सिंह के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन अधिकरण फरीदाबाद जितेंद्र कुमार गहलावत डीटीओ के निर्देशअनुसार
बस अड्डा बल्लबगढ फरीदाबाद, नेशनल हाईवे, क्यूब हाईवे, ज़िला परिवहन प्राधिकरण, फरीदाबाद पुलिस, ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन की टीम ने मिलकर रविवार 20 नवंबर 2022 को विश्व रिमेंबर्स दिवस के दिन वो लोग जिनकी सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाती हैं। उनकी याद में यह दिवस हर साल पूरे विश्व के अंदर मनाया जाता है। उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन व जनसमूह में मोमबत्ती जलाई गई। बल्लबगढ बस अड्डे पर वरकर्स प्रबंधक जितेंद्र यादव ने बस चालकों को सड़क सुरक्षा के नियम बताए बस को तेज गति में ना चलाए। सवारियों को चलती बस में ना चढ़ने दें बस चालक के हाथ में 50 से 60 सवारियाँ की जान होती है। इसलिए बस को ध्यान से चलाए अब सर्दिया शुरू हो चुकी है। इसलिए कोहरे में बस सावधानी से चलाए वहीं पर रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन से बिजेंद्र सैनी ने पैदल सवारियों को समझाया कि आपका जीवन अनमोल है। हर एक मिनट में एक एक्सीडेंट व तीन मिनट में मौत हो जाती है इसलिए सड़क हमेशा फूट ओवर ब्रिज के द्वारा पार करें उल्टी दिशा में बिल्कुल ना चलें दुपहिया वाहन पर दोनो हेलमेट लगाए। इस समय पूरा शहर CCTV कैमरे की निगरानी में है। इसलिए सड़क नियम ना तोड़े वरना आपके घर पोस्टल चालान आपके घर पहुँच सकता है सड़क सुरक्षा मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के बारे में आम जनता को जानकारी दी। अजरोंदा चौक ट्रैफ़िक बूथ पर इंचार्ज किरण पाल ने भी बिना हेलमेट चल रहें वाहन चालकों को रोक कर समझाया ओर बताया की आपके घर पर आपका परिवार इंतज़ार कर रहा है। इसलिए अपनी जान की क़ीमत समझे ओर हेलमेट पुलिस को देख नहीं अपने परिवार को देखकर लगाए।
इस अभियान में बल्लबगढ़ वर्क्स मैनेजर जितेंद्र यादव, नवनीत बजाज, हरि सिंह एवं सभी ड्राइवर बस अड्डा चौकी के इंचार्ज उमेश कौशिक एवं सब इंस्पेक्टर सुरेश पूनिया एवं अजरोंदाँ चौक ट्रैफिक इंचार्ज किरण पाल एवं सेक्टर 15A चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार एवं क्यूब हाईवे से रोहन सिंह असिस्टेंट इंसीडेंट मैनेजर, कंट्रोल रूम ऑफिसर इरशाद खान सचिन शर्मा, रूम पेट्रोलिंग ऑफिसर दीपक, रोहित कौशिक, ड्राइवर करण सिंह, कुलवंत सिंह, गोपाल शर्मा, चरण सिंह एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन की तरफ से बिजेंद्र सैनी, नरेंद्र सैनी, राकेश गुप्ता, जसवीर सिंह, करण सैनी एवं रोड सेफ्टी की ब्रांड एंबेसडर बीबी प्रभनूर कौर खालसा मौजूद रही स्पेशल अभियान को सरदार देवेंद्र सिंह स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के सानिध्य में किया गया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com