Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 28जून। महिन्द्रा एण्ड महेन्द्रा की नई गाड़ी न्यू बिग डेडी ऑफ एसयूवी स्कोपियो-एन जिसका लोगों को बहुत लंबे समय से इंतजार था का आज प्राईम आटोमोबाईल कंपनी वाईएमसीए चौक पर अनावरण डीसीपी क्राईम फरीदाबाद नरेन्द्र कादियान,डॉ.रवि झा फोर्टिस हास्पीटल डायरेक्टर एंड हेड पुलमोनोलिजी,डॉ प्रताप चौहान जीवा आयुर्वेद,नितिन चंदेल मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डींग ने अपने शुभ हाथो से किया। जैसे ही नई गाड़ी का अनवारण हुआ कंपनी के कर्मचारियों और ग्राहको ने ताली बजाकर स्वागत किया। इस मौके पर कपंनी के मैनेजर अर्जुन बानी ने अपना उदघोषण भाषण से प्रारंभ किया जिसमें उन्होनें अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद व्यक्त किया और गाड़ी की विशेषताओं को समझाया। उन्होनें बताया कि गाड़ी की बुकिंग 30 जुलाई से प्रारंभ होगी और गाड़ी की टेस्ट डाईव 5 जुलाई से प्रांरभ होगी। शोरूम में आए अतिथियों और गा्रहकों ने नई गांडी को बहुत पंसद किया और कहा कि सच में महिन्द्र की यह गाड़ी बिग डेडी ऑफ एसयूवी है।
Home Faridabad NCR डीसीपी क्राईम नरेन्द्र कादियान,डॉ.रवि झा,प्रताप चौहान और नितिन चंंदेल ने किया स्कोपियो-एन...