Faridabad NCR
लिंग्याज छात्रवृति प्रवेश परीक्षा देने का आखिरी मौका इस महीने के अंत तक
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद स्थित लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी) द्वारा आयोजित लिंग्याज छात्रवृति प्रवेश परीक्षा देने के लिए अखिरी मौका इस माहीने के अंत तक होगा।
छात्रों के पास केवल अगस्त माह ही होगा जिसमें वे इस छात्रवृति के लिए आवेदन कर परीक्षा में बैठ इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे। बतादें कि ग्रेड एजी प्लेटफॉम के माध्यम से यह प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्रों को एडमिट कार्ड जारी किए जायेंगे। जिसे छात्र अपने ईमेल से डाउनलोड कर इस परीक्षा में बैठ सकेंगे। इसके रिजल्ट के लिए एक टीम का गठन किया गया है जो इस परीक्षा का परिणाम घोषित करेगी। वाइस चांसलर प्रो. डॉ. जी.जी. शास्त्री का कहना हैं कि केवल यही आखिरी चांस होगा जिसमें छात्र इस छात्रवृति का लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि 4 करोड़ की इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत ट्यूशन फीस में 100% तक छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस छात्रवृत्ति को लांच करने का उद्देश्य योग्य छात्रों की प्रतिभा को पहचानना व उन्हें पेशेवर और तकनीकी पाठ्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है। यूनिवर्सिटी की कोशिश है कि मेधावी छात्रों को आगे की पढ़ाई पूरी करने का मौका मिले। इसलिए यह उनके लिए एक इनाम है, जिससे वे अपने सपनों को पूरा कर सकें।