आईएचएम फरीदाबाद में स्वतंत्रता दिवस और आजादी का अमृत महोत्सव समारोह पर रक्तदान शिविर का आयोजन

0
543

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 09 अगस्त। आईएचएम फरीदाबाद में स्वतंत्रता दिवस और आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सीएमओ फरीदाबाद विनय गुप्ता, राजेश दहिया चौकी इंचार्ज अनखीर चौकी और रोटरी क्लब के चेयरमैन एच एल भूटानी उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्थान की प्रधानाचार्य इंचार्ज डॉक्टर श्वेता कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर छात्रों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। मौके पर रोटरी क्लब के वाइस प्रेसिडेंट दीपक और प्रेसिडेंट प्रदीप मौजूद रहे। इस मौके पर संस्थान के अन्य अध्यापक गण आलोक मिश्रा, इशिता किरार, संजय यादव, प्रदीप, डॉ सुमित, सुमित मल्होत्रा, प्रवीण यादव, ऐश्वर्या, हेम भगत आदि मौजूद थे।