Connect with us

Faridabad NCR

आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की और कार्यक्रम का आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : नीलम बाटा रोड स्थित ब्रह्माकुमारीज सेंटर पर आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लगभग डेढ़ सौ लोगों ने शिरकत की। भारत सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम के अंतर्गत देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम को बहुत धूमधाम से मनाया गया। जिसमें चीफ मिनिस्टर फ्लाइंग के डीएसपी राजेश चेची, क्यूआरजी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर बालकिशन गुप्ता, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्लेयर अजय रात्रI और हरियाणा के बीजेपी प्रवक्ता राजीव जेटली अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

हरियाणा बीजेपी प्रवक्ता राजीव जेटली ने कहा कि यदि हमें भारत को स्वर्णिम बनाना है तो हमें बाल्यकाल से ही बच्चों में श्रेष्ठ संस्कार का बीजारोपण करने पर ध्यान करना होगा। डीएसपी राजेश चेची ने भी कहा कि पर्यावरण को बचाना भी सच्ची देशभक्ति है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्लेयर अजय रत्रा ने बताया कि किस प्रकार राजयोग मेडिटेशन से उनके जीवन में बदलाव आया और हर किसी को अपने जीवन में मेडिटेशन अवश्य सीखना चाहिए ताकि वह तनाव मुक्त रह सके। डॉ बालकृष्ण गुप्ता ने कहा की गरीब बच्चों और अनाथ बच्चों को आगे बढ़ाने की दिशा में जो संस्थाएं कार्य कर रही हैं वह प्रशंसा के पात्र हैं। मिशन जागृति, एस ओ एस चिल्ड्रन विलेज इंडिया, फाउंडेशन अगेंस्ट थैलेसीमिया से आए हुए बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी अनुसूया ने बताया कि जब तक हम स्व का परिवर्तन नहीं करेंगे तब तक विश्व का परिवर्तन नहीं होगा। सेवा केंद्र प्रभारी ब्रम्हाकुमारी उषा ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया तथा सभी को राखी भी बांधी।इस अवसर पर पूर्व सैनिक भी मौजूद थे जिसमें कर्नल गोपाल ने देशभक्ति पर कविता प्रस्तुत की।त में जिन बच्चों द्वारा देशभक्ति पर प्रस्तुति दी गई उन्हें सम्मान पत्र भी दिए गए।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com