Connect with us

Faridabad NCR

आओ पेड़ लगाए अभियान के तहत हुआ पौधा वितरण व् पौधरोपण

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद के उद्योगपति व् पर्यावरणविद एस एस बांगा के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के ‘आओ पेड़ लगाए’ तहत डी ए वी मैनेजमेंट कॉलेज में पौधा वितरण व पौधा रोपण कार्यकर्म का आयोजन हुआ। कॉलेज के निदेशक/ प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने एस एस बांगा के अभियान की सराहना करते हुए बताया की फरीदाबाद शहर को  हरा भरा व प्रदूषण मुक्त अधिक से अधिक पौधा लगा कर किया जा सकता है। बांगा जी के अभियान में कॉलेज के सभी स्टाफ और विद्यार्थी उत्साह पूर्वक भाग ले रहे है। कॉलेज के माध्यम से लगभग 5000 पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है। सभी स्टाफ व विद्यार्थी को कॉलेज की तरफ से प्रेरित किया जायेगा की अपने घर के आस पास, पार्क और खुले में कम से काम २2 छायादार व फलदार पौधा लगाए। इस मौके पर एस एस बांगा ने बताया की इस अभियान में सभी फरीदाबाद वन विभाग, स्कूल, कॉलेज और सामाजिक सगठनो को जोड़ा जा रहा है जिनके माध्यम से फरीदाबाद को हराभरा बनाया जा सके। बांगा जी ने डी ए वी मैनेजमेंट कॉलेज के निदेशक डॉ सतीश आहूजा के साथ सभी स्टाफ व छात्र, वन विभाग के अधिकारी आई ऍफ़ एस राजकुमार जी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के जिला प्रमुख सरोज कुमार व संयोजक गायत्री राठौर व कार्यकर्ताओ का भी आभार व्यक्त किया। आज के इस कार्यक्रम के आयोजन में कॉलेज की पर्यावरण सेल के संयोजिका डॉ वंदना की मुख्य भूमिका रही और साथ में अभाविप से डॉ भूपेंद्र, अमन, संचित, रवि पांडेय, आदित्य, कृष्ण, रमन, युद्धिष्ठर, हिमांशु, सूरज विक्टोरा इंडस्ट्रीज से मनोज गुप्ता, विपिन राणा, मनीष, श्याम आदि मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com