Connect with us

Faridabad NCR

लक्ष्य ग्रामीण विकास संस्था के महिला दिवस समारोह में बोलीं विधायक राजेश नागर की पत्नी मंजू नागर

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : लक्ष्य ग्रामीण विकास संस्था ने सेक्टर 16 कम्युनिटी सेंटर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया जिसमें विधायक राजेश नागर की पत्नी मंजू नागर और विधायक नरेंद्र गुप्ता की पत्नी रजनी गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुईं। इस अवसर पर 101 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मानित किया गया और उनके समक्ष चुनौतियों से साहस तक विषय पर तथ्य रखे गए।

इस अवसर पर मंजू नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में महिलाओं का सशक्तिकरण बढ़ा है। मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नार ने असरदार काम किया है और आज हमारे यहां एक हजार लडक़ों पर 1020 लड़कियां जन्म रही हैं और आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत में महिला को शक्ति का दर्जा दिया गया है। कहा जाता है कि भगवान को भी कृपा करने के लिए आदिशक्ति के सहारे की आवश्यकता होती है।

श्रीमती नागर ने कहा कि हमें अपने समाज को आगे बढ़ाना है तो नारी शक्ति को सजग और सुदृढ़ करना होगा। इसके लिए हमें अपने घर की बेटियों और बहुओं से शुरुआत करनी होगी। अगर हम अपनी बहु को बेटी मानेंगे तभी तो कोई दूसरा भी हमारी बेटी को अपनी बेटी मानेगा।

इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता की पत्नी रजनी गुप्ता ने कहा कि जहां नारी शक्ति का सम्मान होता है, वहां देवता वास करते हैं। इसलिए हमारे समाज में महिलाओं को ऊंचा स्थान देना होगा। उन्होंने कहा कि भारत में महिलाओं के सम्मान को बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य की सरकारें काम कर रही हैं जिसके अच्छे नतीजे भी सामने आ रहे हैं लेकिन इसमें हम सबको भी सहभागिता निभानी होगी। इस कार्यक्रम में आत्मनिर्भर बनीं महिलाओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में साहित्यकार अंजु दुआ जैमिनी, निधि अग्रवाल, साक्षी अग्रवाल, सुधा नागर, प्रीति श्रीवास्तव, ऊषा काक, मीरा श्रीवास्तव, लक्ष्य ग्रामीण विकास संस्था से गीता सिंह एवं महेश चंद वाइस प्रेसीडेंट, एसडी ङ्क्षसह, रितेश, वीना तंवर, रंजन, मधु आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com