Connect with us

Faridabad NCR

निगमायुक्त से मुलाकात के बाद व्यापारियों को मिली राहत

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 29 जुलाई। हरियाणा सरकार द्वारा फ्री होल्ड दुकानदारों को मालिकाना हक देने की घोषणा के बाद शहर के व्यापारियों को पोर्टल पर आवेदन में आ रही दिक्कतों को लेकर बुधवार देर रात भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राम जुनेजा के नेतृत्व में व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम आयुक्त डा. गरिमा मित्तल से मुलाकात की। हालांकि निगमायुक्त खोरी तोडफ़ोड़ मामले में व्यस्त थी, इसके बावजूद उन्होंने व्यापारियों को समय दिया और उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। प्रधान रामजुनेजा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लीज की दुकानों को फ्री होल्ड करके दुकानदारों को मालिकाना हक देने का जो निर्णय लिया है, वह सराहनीय है, लेकिन इस प्रक्रिया में प्रयुक्त पोर्टल न खुलने के चलते दुकानदारों को परेशानियां पेश आ रही है, जिसको लेकर वह विधायक सीमा त्रिखा से भी मुलाकात कर चुके है और उन्होंने भी उच्चाधिकारियों से बातचीत करके समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक पोर्टल शुरू नहीं हुआ, जिसके चलते दुकानदारों मालिकाना हक के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे है। इस पर नगर निगम आयुक्त डा. गरिमा मित्तल ने तुरंत चंडीगढ़ में उच्चाधिकारियों से बातचीत की और उन्हें पोर्टल शुरू करने के निर्देश दिए, जिस पर अधिकारियों ने उक्त पोर्टल में व्याप्त खामियां को तुरंत दूर करके पोर्टल को शुरू कर दिया, जिस पर दुकानदारों व तहबाजारी दुकानदारों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, विधायक सीमा त्रिखा व निगमायुक्त डा. गरिमा मित्तल का आभार जताया। वहीं राम जुनेजा ने निगमायुक्त को बताया कि पोर्टल पर आवेदन के दौरान दुकानदारों को कुछ परेशानियां पेश आएंगी, इसलिए एक ऐसे अधिकारी की नियुक्ति की जाए, जिसके समक्ष जाकर दुकानदार पोर्टल पर अपने आवेदन के दौरान आने वाली समस्याओं का समाधान करवा सके। निगमायुक्त ने तुरंत जेटीओ विनोद गुलाटी को इस बाबत नियुक्त करते हुए उन्हें दुकानदारों को पोर्टल संबंधी समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। वहीं निगमायुक्त ने व्यापारियों को बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत ओल्ड फरीदाबाद में बनने वाली मल्टीस्पेशलिस्ट पार्किंग भी छह माह के अंदर पूरी हो जाएगी, जिससे मार्किट के दुकानदारों को लाभ मिलेगा। सभी व्यापारियों ने निगमायुक्त का आभार जताया और उनका स्वागत किया। इस अवसर पर सचिव नीरज मिगलानी, बल्लभगढ़ बस अड्डा मार्किट के प्रधान प्रेम खट्टर, सेक्टर-7-10 मार्किट के प्रधान वासुदेव अरोड़ा, एनआईटी नंबर 5 मार्किट के प्रधान बलजीत सिंह, पार्षद मनोज नासवा, मार्किट नंबर दो के प्रधान हरिकिशन वर्मा, तिकोना पार्क मार्केट के प्रधान देवेंद्र, एक नंबर मार्केट के प्रधान विनोद आहुजा, सचिन चावला, पवन भाटिया, मनीष शर्मा एडवोकेट सहित अनेकों व्यापारीगण मौजूद थे।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com